गुठनी: धनौती बाजार के एक दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर सामान व कैश की चोरी

0
chor

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती बाजार में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुये एक दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी सहित सामानों की चोरी कर ली. व्यवसायियों को चोरी की घटना की जानकारी शनिवार अहले सुबह हुई, जब ग्रामीणों ने दुकानों का ताला टूटा देख उन्हें सूचित किया. चोरी की सूचना मिलते ही सभी दुकानदार आ गये. देखा कि फुटपाथी एक दर्जन दुकानों का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा है. व्यवसायियों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी तथा क्षेत्रीय विधायक को भी सूचित किया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने एएसआई प्रमोद तिवारी को मौके पर भेजा. इधर क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम भी मौके पर पहुंच गये. एएसआई ने व्यवसायियों को सजग रहने और खुद पहरा देने की नसीहत दी तो विधायक ने सबकी समस्या सुनने के बाद बैठक कर समस्या के समाधान पर सहमति बनाकर बात कहने का सुझाव दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक ने कहा कि आप लोग जो मांग अपनी बतायेंगे, उसे हम वरीय अधिकारियों तक पहुंचा कर समस्या समाधान करायेंगे. विधायक ने कहा कि पीड़ित सभी दुकानदार फुटपाथी और गरीब परिवार से है. जो छोटी छोटी दुकानें करके परिजनों का भरण-पोषण चलाते हैं. ऐसे दुकानदारों के यहां चोरी की घटना पीड़ादायी है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. इस बाजार में पिछले दो सप्ताह में दो दुकानों से चोरी की घटना हो चुकी है. जिसकी मौखिक जानकारी पुलिस को दी गयी है. शुक्रवार की रात्रि जिन दुकानों में चोरी हुयी है, उनमें दीपक बैठा की चप्पल दुकान, दिनेश बैठा की पारचून की दुकान, छबिला शर्मा की साइकिल, प्रकाश कुमार की चप्पल, अलाऊदीन नट की पान, वसीर अंसारी की किराना दुकान, राजेश यादव व लालू यादव की सब्जी दुकान, राजमंगल राम के मेडिकल, सुदामा यादव व कृपाशंकर के जेनरल स्टोर तथा परशुराम यादव का दवा दुकान शामिल है. चोरों ने व्यवसायियों की दुकानों से पहले कैश की तलाशी ली है, फिर कीमती सामानों की चोरी की है.