परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बौड़ी गांव में गुरुवार की देर रात चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन घर जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति जल गई। वहीं आग बुझाने में आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामविलास पासवान ,शिवजी पासवान और शिव नारायण के घर चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान चूल्हे से अचानक निकली चिंगारी से आग लग गई। इसके बाद ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर घरों के अंदर मौजूद लोग शोर मचाने लगे। हो-हल्ला सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थीं कि किसी ने नजदीक जाना मुनासिब नहीं समझा। इसी दौरान ग्रामीणों ने घटना की सूचना बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ शंभूनाथ राम, थानाअध्य्क्ष रणधीर कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। ग्रामीणों ने बताया की आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक दोनों घर जलकर राख हो चुके थे।
आग बुझाने के दौरान आधा दर्जन लोग झुलसे, चल रहा इलाज :
पीड़ित रामविलास पासवान, शिवजी पासवान व शिव नारायण पासवान ने बताया कि अगलगी में घर में रखे कपड़े, अनाज, पैसा, भैंस, मोटरसाइकिल, मोटर, वासिंग मशीन, नया मकान बनवाने के लिए रखा गया चौखट व दरवाजा पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। घायलों में महातम पासवान, आरती देवी, अजीत कुमार पासवान, शिवजी पासवान, निर्भय पटेल और शोभित पटेल शामिल हैं।