गुठनी: अगलगी की तीन सौ बोझा अरहर की फसल जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के खरिका टोला में बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में करीब 300 बोझा से अधिक अरहर की फसल जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित खरिका टोला निवासी शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अरहर की फसल काटने के बाद खेत में रखा गया था। तभी उसमें आग लग गई। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया। शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक खलिहान में रखे करीब 300 बोझा अरहर की फसल जलकर राख हो गई। उसने गांव के ही एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया। ग्रामीण उस व्यक्ति से पूछताछ करते तब तक घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी तरह से आरोप की घटना सामने नही आ रही है।