गुठनी: पूर्व सैनिक को गोली मारने के मामले में प्रमुख के भाई, बीडीसी, उनके भाई व शिक्षक सहित दो अज्ञात आरोपित

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्व सैनिक सह प्रोपर्टी डीलर रमेश मिश्रा गोलीकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पीड़ित पूर्व सैनिक ने अपने आवेदन में प्रखंड प्रमुख के भाई सुनील नारायण उर्फ बुच्चा सिंह, बीडीसी मनोज पांडे व इनके भाई अरविंद पांडे, शिक्षक अजित सिंह तथा दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. गोली लगने से घायल गुठनी थानाक्षेत्र के खरिकाटोला गांव निवासी जनार्दन मिश्रा के पुत्र पूर्व सैनिक सह प्रोपर्टी डीलर रमेश मिश्रा ने थाने में दिये अपने आवेदन में लिखा है कि मैरवा स्थित अपने कार्यालय से बुधवार शाम घर वापस आ रहा था कि टेकनिया गांव के आगे नहर की शाखा के समीप तीन बाइक पर सवार छह लोग आकर घेर लिये. जिसमें खरिकाटोला निवासी विद्यासागर पांडे के पुत्र मनोज पांडे व अरविंद पांडे, गुठनी निवासी राघव नारायण सिंह के पुत्र सुनील नारायण उर्फ बुच्चा सिंह, दिनेश सिंह के पुत्र अजित सिंह व दो अज्ञात लोग शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुनील नारायण ने ललकारते हुये बोला कि गोली मार दो. जिसपर मनोज पांडे ने फायर कर दिया. घायल रमेश ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि वर्तमान थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार आरोपित सुनील नारायण के संबंधी है. सभी लोंगों ने एक राय होकर मेरी हत्या करने की नीयत से मुझे गोली मारा है. फिलहाल रमेश मिश्रा को बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. उधर घटना की निंदा करते हुये प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. इसकी सही जांच होनी चाहिये. साथ ही अपने भाई का नाम प्राथमिकी में आने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है. हमारे कुछ राजनीतिक दुश्मनों ने गलत तरीके से नाम जोड़वाया है. ओछी राजनीति और साजिश का शिकार हुआ है मेरा भाई.