परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के ग्यासपुर में कलश यात्रा के दौरान सरयू नदी में डूबने से खपवा निवासी रमेश यादव के पुत्र नितेश यादव की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता ने थाने में यूडी कराई है। ज्ञात हो कि करदासपुर में शनिवार को शतचंडी महायज्ञ को ले कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा ग्यासपुर स्थित सरयू नदी पहुंची जहां जल भरने के दौरान नितेश स्नान करने लगा। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसको डूबते देख वहां उपस्थित लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के गोताखोर व लोगों के प्रयास से चार घंटे बाद उसे पानी से बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों ने बेहोशी हालत में उसे गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य लाए जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दी है। इस मामले में मृतक के पिता ने थाने में यूडी कराई है। मृतक इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था। इस घटना के दूसरे दिन स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की मृतक के पिता के बयान पर यूडी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।