परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित जतौर बाजार में बुधवार की देर रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी इससे जीप में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर तेज रफ्तार में भागने लगा, भागने के दौरान सड़क किनारे एक मिठाई की दुकान में भी उसने टक्कर मार दिया इससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया। वाहन टकराने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए गुठनी अस्पताल में पहुंचाए। घायलों में एएसआइ जयलाल राम, सिपाही रवि कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह शामिल हैं।
बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि जतौर बाजार के समीप पुलिस जीप से गश्त कर रही थी तभी मैरवा की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने पुलिस जीप में पीछे से टक्कर मार दिया इससे जीप में सवार तीन पुलिस कर्मी क्रमश: एएसआइ जयलाल राम, सिपाही रवि कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रक भागने के दौरान सड़क किनारे मिठाई की दुकानों में टक्कर मार दिया इससे दुकानदार को काफी क्षति हुई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली तथा ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण और पीड़ित दुकानदार ट्रक चालक पर लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगा रहे थे।
समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार ट्रक चालक के नाम व पता की जानकारी नहीं हो घायल एएसआइ का जयलाल राम का तबादला एसपी के आदेश पर महादेव ओपी में हो चुका है। अब यह सवाल स्थानीय लोग बार बार उठा रहे हैं कि तबादला होने के बावजूद एएसआइ जयलाल राम गुठनी थाना क्षेत्र में स्थानीय गश्त दल में ड्यूटी क्यों कर रहे थे। ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस वसूली के दौरान इस दुर्घटना की शिकार हुई है।