गुठनी: मंदिर परिसर में अज्ञात महिला का शव बरामद

0
  • चार घंटे बाद पहुंचे पुलिसकर्मी व अधिकारी
  • अत्यधिक ठंड से महिला की मौत की संभावना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को जानकारी तब हुई जब मंदिर परिसर में लोग पूजा करने सोमवार की सुबह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया, सरपंच, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को दी। वहीं अज्ञात शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पूर्व बाहरी लोगों द्वारा महिला को लाकर जबरन यहां रख दिया गया था। उनका कहना था कि अत्यधिक ठंड व भूख प्यास से व्याकुल होने की वजह से उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस को फोन करने के बावजूद वह चार घंटे देरी से पहुंचे। उनका कहना था कि प्रशासन की लापरवाही व लेटलतीफ रवैया से महिला की मौत हुई है। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एसआई श्रवण कुमार पाल, सीओ शम्भूनाथ राम घटना स्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। ग्रामीणों की माने तो महिला मंदिर परिसर के खुले बरामदे में सो रही थी। जहां अत्यधिक ठंड के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।