परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बेचने और मानक के अनुसार जवाबदेही तय करने पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बीएओ विक्रमा मांझी ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ किसी भी तरह की जालसाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैठक में मौजूद उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि किसानों को दिसंबर तक आए उर्वरक के सभी स्टाक बेचने का निर्देश दिया गया। प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेता किसानों को पाश मशीन व सरकारी मूल्य पर ही उर्वरक बेचना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में किसानों की समस्याओं और उसके समाधान करने पर भी समिति ने अपनी सहमति जाहिर की। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों की समस्या को किसी भी तरह से अनदेखी नहीं की जा सकती है, क्योंकि प्रखंड में सबसे अधिक किसान खेती करते हैं। बैठक में उर्वरक को निर्धारित मूल्य पर बेचने, उर्वरक बिक्री में पारदर्शिता लाने, किसानों की समस्या का निस्तारण करने, पाश मशीन से बिक्री पर चर्चा की गई। बैठक में नीतीश कुशवाहा, सूड्डू मद्धेशिया, हरेराम पांडेय, कृष्णा कुशवाहा, सतीश कुमार, योगेश कुशवाहा, राजेश यादव, विजय कुमार गुप्ता, अनिल भगत, प्रभुनाथ पांडेय, गुल्ली प्रसाद समेत दर्जनों उर्वरक विक्रेता मौजूद थे।