इंडिगो कार में लदे करीब 24 लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार में शनिवार की देर शाम शराब बिक्री का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। इस मामले में पुलिस ने इंडिगो कार में लदी करीब 24 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जतौर बाजार में शनिवार की शाम दो लोगों के बीच में विवाद हो रहा था। इसमें एक युवक साइकिल में टंगे थैले से शराब की बोतलें जमीन पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा था।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही बाजार में भीड़ एकत्रित हो गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों द्वारा सैकड़ों बोतल शराब लूटने का खेल शुरू हो गया। स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि जो जतौर बाजार में दोनों आरोपितों द्वारा खुलेआम शराब की तस्करी की जाती है, लेकिन कुछ विवाद के चलते दोनों में आपसी मतभेद हो गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस एक आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर ली गई है। साथ ही जतौर बाजार से ही इंडिगो कार में लदी करीब 24 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक जतौर निवासी बिजली कुमार है।