परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट पुलिस प्रशासन द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। बिना जांच के बिहार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। चेकपास्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा तैनात होमगार्ड के जवानों द्वारा शराब जांच अभियान तेज कर दिया गया है। हालात यह है कि उत्तर प्रदेश से बिहार में आनेवाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
इस दौरान चेकपोस्ट के समीप वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। कुछ जवान दोपहिया वाहनों की डिक्की भी जांच करते देखे जा रहे हैं। होमगार्ड के जवानों ने बताया कि चेक पोस्ट पर जब्त शराब, बाइक व गिरफ्तार लोगों को गुठनी थाने के हवाले कर दिया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि गुठनी पुलिस चेकपोस्ट समेत क्षेत्र में भी ध्यान रखती है। शराब के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। होली को लेकर और सख्ती बरती जा रही है।