- सैकड़ों ग्रामीणों ने नहर निर्माण कार्य को करने से मजदूरों को रोका
- पुलिया निर्माण नही होने से करीब तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर होगा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय के किसनपुरा गांव में बुधवार की दोपहर मुखिया श्रीनिवास गुप्ता के नेतृत्व में नहर निर्माण कार्य में अनिमियता को लेकर ग्रामीणों ने नहर कार्य रोक विरोध जताया. उनका कहना था कि मानक के अनुसार काम नही किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण इस बात से नाराज दिखे की नहर निर्माण कार्य में कही पर भी पुलिया का निमार्ण कार्य को नही कराया जा रहा है. जिससे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रबी और खरीफ फसल की सिंचाई का एक मात्र विकल्प नहर है. वावजूद उसके निर्माण कार्य में दशकों तक उदासीनता बरती गई. जब निर्माण कार्य हो रहा है तो विभाग गांव और खेतों के समीप पुलिया निमार्ण ही नही किया. जिससे नाराज होकर ग्रामीण निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जेई, एसडीओ, कार्यपालक अभियंता जब तक इस मामले को नही सुलझाएंगे. तब तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा.
पुलिया निर्माण नही होने से करीब तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर होगा असर
प्रखण्ड मुख्यालय के किसनपुरा गांव में चल रहे नहर निर्माण में अनिमियता को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया. उनका कहना था की निर्माण कार्य में मानक के अनुसार काम नही किया जा रहा है. वही ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण नहीं होने से कृषि संबंधित संसाधन खेतों तक नहीं पहुंच सकता जिससे किसानों की लगभग तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर असर पड़ेगा.लोगो में मुखिया श्री निवास गुप्ता, सरपंच राजेश कुमार, शेष नाथ यादव, राजू यादव, जहांगीर अंसारी, बैजनाथ यादव, धर्म देव यादव, राजनाथ यादव, अनिरुद्ध यादव, बंका यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
सारण नहर प्रमंडल मैरवा के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया की स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात हुई है. विभाग वहां एनओसी देकर पुलिया निर्माण कार्य कराने में मदद करेगा.