परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी से दरौली होकर सिसवन तक जिले में बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालात यह है कि ग्यासपुर से मैरिटार तक नदी का पानी कटाव कर घाट से ऊपर पहुंच गया है। जहां पहले लोग स्नान करते थे और अब वहां नाव लगा दिया गया है, जहां शव जलाया जाता था वह स्थल पूरा जलमग्न हो गया है।
बाढ़ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दरौली में सरयू नदी जलस्तर 59.650 मीटर मापा गया, जबकि यहां खतरे का निशान 60.82 मीटर निर्धारित है अर्थात दरौली में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1.17 मीटर नीचे है। वहीं सिसवन में मंगलवार को सरयू नदी का जल स्तर 54.910 मीटर मापा गया, जबकि यहां खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित है अर्थात सिसवन में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2.53 मीटर नीचे है। बाढ़ विभाग के जेई रत्नेश कुमार रवि ने बताया कि सरयू नदी में लगातार जल स्तर के उतार-चढ़ाव हो रहा है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।