स्वजनों ने गांव के दो युवकों पर लगाया बाइक से धक्का मारने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में शनिवार की देर रात बाइक के धक्के से एक महिला घायल हो गई। स्वजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक भलुआ निवासी दीनानाथ ठाकुर की पत्नी शांति देवी बताई जाती है। इस मामले में स्वजन दो लोगों पर जानबूझकर बाइक से धक्का मारने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्वजनों का आरोप है कि शांति देवी शनिवार की रात घर के बाहर सड़क पर टहल रही थी। तभी गांव के ही दाे युवक जतौर बाजार की ओर से तेज गति से बाइक चला आ रहे थे। इस दौरान बाइक से महिला को धक्का मार फरार हो गए। स्वजन महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
स्वजन महिला को इलाज के लिए गोरखपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। स्वजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा गांव के उक्त बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ ललन सिंह, एसआइ श्रवण कुमार पाल, एएसआइ भरत राम, प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, सुनील ठाकुर, सुभाष ठाकुर आदि ने स्वजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। समाचार प्रेषण तक आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं किया गया था।