परवेज अख्तर/सीवान: एक पागल बंदर के आतंक से सेलौर दोन मुख्य मार्ग पर चकरी गांव के आसपास के लोग काफी भयाक्रांत व परेसान है. शुक्रवार दोपहर गुठनी के चित्ताखाल गांव का एक युवक दरौली थानाक्षेत्र के चकरी गांव मजदूरी करने गया था. ट्रैक्टर से लौटते समय चकरी गांव में पागल बंदर ने अचानक ट्रैक्टर पर खुद पड़ा और उसपर बैठे मजदूर मनोज कुमार गोंड़ के गर्दन को काट लिया. 35 वर्षीय मनोज गोड़ गुठनी के चित्ताखाल गांव निवासी अक्षयबर गोड़ का पुत्र है. ग्रामीणों ने बंदर के काटने के बाद मनोज को गुठनी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे सीवान सदर रेफर कर दिया गया. चिकित्सक देवेंद्र रजक ने बताया गर्दन पर गहरा घाव हो गया है जिससे रक्तश्राव काफी हो गया है. मनोज काफी गरीब परिवार का है तथा वही अपने घर का कमाऊ सदस्य है. गुठनी पीएचसी के एंबुलेंस से उसके गांव के लोग सीवान सदर लेकर गये. उधर बंदर के आतंक से भयाक्रांत ग्रामीणों ने कहा प्रशासन को चाहिये, इस बंदर को शीघ्र पकड़ कर जंगल में छोडवाये, क्योंकि प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति को पागल बंदर काट दे रहा है.
गुठनी: बंदर के काटने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ मजदूर
विज्ञापन