गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी: पटना में सवार हुए थे 100 से अधिक यात्री, ECR ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में ट्रेन हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) के 12 डिब्बे पटरे उतर गए हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं, पटना स्टेशन के सूचना प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार, टू एसी में 2 यात्री, थ्री ऐसी में 10 यात्री, स्लीपर क्लास में 37 यात्री, 2एस में 49 यात्री सवार हुए थे. वहीं, बख्तियारपुर और मोकामा से 2-2 यात्री सवार हुए थे. पटना जंक्शन के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 100 से अधिक लोग पटना जंक्शन और बख्तियारपुर से यात्रा कर रहे थे. इन लोगों में कुछ को न्यू जलपाईगुड़ी जाना था और कुछ लोगों को न्यू जलपाईगुड़ी से पहले भी. फिलहाल सूचना संग्रह किया जा रहा है, उसके बाद जानकारी दी जाएगी.

दोमोहानी रेल हादसे के बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी- 03612731622, 03612731623. रेलवे ने कहा है कि इन दोनों नंबरों पर फोन कर हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है. न्यू जलपाईगुड़ी में गाड़ी संख्या- 15633 के पटरी से उतरने के मामले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) ने भी अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दानापुर (बिहार) – 06115-232398 ; 07759070004सोनपुर (बिहार) – 06158-221645नौगछिया (बिहार) – 8252912018बरौनी (बिहार) – 8252912043खगड़िया (बिहार) -8252912030पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (उत्तर प्रदेश) – 02773677 ; 05412-253232

बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है ‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटना की खबर से मन बहुत आहत है. घटना में हताहत हुए लोगों के शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं. एक अन्य ट्वीट ने डिप्टी सीएम ने लिखा है कि ‘रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर घायलों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि हुतात्माओं को मोक्ष प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.’

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बीकानेर से गोवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस का जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में मृत एवं सभी घायल लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर से इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे के दौरान ट्रेन करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. रेलवे सूत्रों ने कहा कि पटरी से उतरी बोगियां इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं कि घायलों और मृतकों को निकालने में मुश्किलें हो रही हैं.