लड़की के अपहरण पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, ऑडियो गाना भी बनाया, फिर…

0

भागलपुर : मधुसूदनपुर के गोविंदपुर गांव में आपत्तिजनक ऑडियो वायरल करने पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट की नौबत आ गई। दोनों ओर से भीड़ जुट गई। सूचना पर नाथनगर और मधुसूदनपुर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। आपत्ति जताने वाले पक्ष को लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर गोविंदपुर निवासी किशन मंडल के पुत्र रुपेश कुमार मंडल के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक लड़की के अपहरण बाद टिप्पणी करते हुए बनाया था ऑडियो गाना

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों गांव की एक लड़की का अपहरण हो गया था। इस घटना के बाद रुपेश ने उस पक्ष की लड़कियों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक ऑडियो गाना बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर उस पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। युवक पर समाजिक प्रतिष्ठा हनन करने का आरोप लगा उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए गए आपत्तिजनक ऑडियो गाना को डिलीट करने की मांग की है। मधुसूदनपुर ओपी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आरोपित के खिलाफ आवेदन दिया गया था। उसमें कुछ त्रुटि रहने के कारण सुधार कर फिर से देने को कहा गया है। आरोपित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।