रंजेश कुमार झा/हाजीपुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पुरणटाँड़ पंचायत की 70 वर्षीय वृद्धा राजकुमारी देवी पति युगेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार, डीजीपी बिहार सरकार, जिलाधिकारी वैशाली , एसपी वैशाली, सीजीएम हजीपुर और जिला जज को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर रजिस्टर्ड डांक के माध्यम से लिखित आवेदन भेज कर अपनी और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।आवेदिका ने लिखा है कि मेरे घर के पास हीं के जवाहिर राय,मोहोबि राय,ऋतिक रौशन,मंजर राय पिता अमीर राय,किशोरी राय,संगम कुमार,सौरव राय जो सभी साकिन लालगंज थाना के पुरणटाॅङ के मूल निवासी है और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है ।हाल हीं में कुछ दिन पहले दारू शराब का धंधा करने को लेकर जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर मेरे सांथ मेरे घर पर रह रहे नाती विनीत कुमार को लालगंज से दवा लेकर घर लौटने के दौरान फकुली मार्ग में मारपीट कर पैसा मोबाइल छीन लिया।
सांथ हीं फिरौती के रूप में 20 हजार रुपया भी धमकी देकर घर से मंगवा कर ले लिया।जब इस बात का हमलोगों ने विरोध किया और स्थानीय थाना लालगंज को सूचना देना चाहा तो उक्त लोगों ने हरवे हथियार से लैश होकर मेरे घर पर चढ़कर मेरे पूरे परिवार के साथ मारपीट किया।जिसमे मेरा बेटा पूतोह एवं घर के अन्य कई लोग घायल हो गए।डरे सहमे हमलोग लालगज के रेफरल अस्पताल में इलाज न कराकर घर में हीं स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाया।अब घटना के बाद से मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से दो लाख रुपए की मांग की जा रही है। नहीं देने पर मेरा लड़का सुजीत कुमार और नाती को किडनैपिंग कर हत्या कर फेंकने की लगातार धमकी दी जा रही है।वृद्ध राजकुमारी देवी ने अधिकारियों से अपील करते हुए उक्त सभी आरोपियों पर जांचोपरांत कार्यवाई की मांग किया है।