हाजीपुर: भारत सरकार के चावल विकास निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. सुमित मिश्र दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत हाजीपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में जाकर श्रीविधि, तनावरोधी, जीरो ट्रांसप्लांट आदि विधि से धान की बुआई का निरीक्षण किया। हालांकि अधिकांश कृषि योग्य भूमि में जलजमाव के कारण वे ठीक से निरीक्षण नहीं कर पाए। इस संबंध में सहायक कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि संयुक्त निदेशक डॉ. मिश्र ने हाजीपुर प्रखंड के दिग्घी पूर्वी, सेंन्दुआरी, बिदुपुर के रहिमापुर, वैशाली के फुलाढ़ चंवर में धान की खेती का निरीक्षण किया।
इस दौरान कई चंवर में पानी में डूबी फसलों को देखा। कई चंवर पूर्णतया जलमग्न दिखे, जिससे धान की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं किसान नारायण सिंह, संजय कुमार, मुकेश कुमार, रामजी सिंह, पप्पू सिंह से बातचीत कर विभिन्न विधि से धान बुआई के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव दिए। सहायक कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि संयुक्त निदेशक निरीक्षण की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।