हाजीपुर: शराब पीने के बाद युवक की मौत, छापेमारी में दो तस्कर गिरफ्तार

0
sharab baramad

हाजीपुर: महुआ में शराब पीने के बाद शनिवार की देर रात एक युवक की तबीयत बिगड़ी गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों ने युवक की मौत का कारण जहरीली शराब पीना बताया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थानाध्यक्ष और महुआ एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इसी दौरान उत्पाद पुलिस और महुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मृत युवक के परिजनों ने जिन शराब तस्करों के यहां से शराब लेने की बात बताई गई, वहां छापेमारी की गई और तीन आरोपितों के घर पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी के बाद पुलिस तीनों घरों को सील करने की कार्रवाई में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि मृत युवक के परिजनों द्वारा शराब पीने के बाद मौत की बात बताई गई है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा भी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की। इसी बीच शराब किसके यहां से खरीदी गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर उत्पाद पुलिस ने जवाहर चौक के पास स्थित शराब तस्करों के यहां छापेमारी की। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे के नेतृत्व में उत्पाद निरीक्षक गणेश चन्द्र, एसआई रजिया सुल्तान, एसआई विकास कुमार के साथ छापेमारी की। उत्पाद निरीक्षक गणेश चन्द्र ने बताया कि महुआ थाना पुलिस की मदद से स्थानीय कमलेश जायसवाल, शंभू साह और नीरज राय के घर पर छापेमारी की गई। तीनों के घर से टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपितों की गिरफ्तार किया गया है और तीनों घरों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।