परवेज़ अख्तर/सीवान:- शनिवार को थाना परिसर में आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले के भगवानपुर के सीओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश मोहन की उपस्थिति में आधा दर्जन भू विवादों की सुनवाई की गई। सीओ एवं थानाध्यक्ष ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के दलिले सुनी एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। सीओ ने दोनों पक्ष के लोगों को मामले के निपटारे तक विवादित भूमि पर पूर्वत स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। जबकि थानाध्यक्ष ने किसी भी तरह की तनाव नहीं करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस दौरान मघरी के हेमंत सिंह, सराय पड़ौली के सुरेंद्र राम, महमदपुर के महमद इमरान, मीरजुमला के सत्यदेव प्रसाद, रतन पड़ौली के विजेंद्र तिवारी आदि के मामले की सुनवाई हुई। इस अवसर पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक राकेश कुमार ओझा, प्रभारी सीआई महावीर मांझी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
संयुक्त जनता दरबार में आधा दर्जन मामले की हुई सुनवाई
विज्ञापन