परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर में गुरुवार की देर शाम में अचानक लगी भीषण आग से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित परिवार दियारा क्षेत्र में सब्जी की खेती करने के लिए गए हुए थे, इसी बीच अचानक आग लग गई। आग ने करीब आधा दर्जन फूस की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपट देख काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिसवन थाने को दी। थाने से पुलिस ने अविलंब फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा। फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इधर साधु यादव के करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित ने बताया कि 10 क्विंटल गेहूं, 3 क्विंटल चावल, एक बोरा अरहर, 4 बोरा सरसों, बर्तन, साइकिल, कपड़ा, चारपाई जलकर राख हो गई। इसी तरह सभी के घरों का नुकसान हुआ है। पीड़ितों में बलिराम यादव, श्रीराम यादव, राजीव यादव, योगेंद्र यादव, मुन्नी देवी, भरत यादव, लालबिहारी यादव, सुदामा यादव, भरत यादव, कैलाश यादव, बबीता देवी, सुशीला देवी, मराछो देवी, सुरेश साह, रामनाथ यादव आदि का घर शामिल है।
अगलगी में आधा दर्जन घर जले, दो लाख से अधिक की संपत्ति की जली
विज्ञापन