परवेज अख्तर/सीवान: उत्पाद विभाग द्वारा अधीक्षक मद्य निषेध के निर्देश पर गुरुवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली गांव में छापेमारी कर 90 बोतल देसी शराब के साथ मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जीरादेई थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप 60 बोतल देसी शराब के साथ अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, मैरवा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के नीचे छुपा कर रखे हुए 270 बोतल शराब बरामद की गई ,भगवानपुर थाना क्षेत्र के जुमला से 14 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई जबकि लक्ष्मण चौधरी को आरोपित किया गया है वही उसी गांव के ही शंकर चौधरी को भी आरोपित किया गया है .दोनों आरोपियों के ऊपर फरार अभियोग दर्ज किया गया है. दरौंदाथाना क्षेत्र के डी. वी।चांद चौरा से शकुंतला देवी को एक 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया .यह सभी विशेष अभियान उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन के आदेश पर निरीक्षक निषेध जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पूरा किया गया. जिसमें उमेश चंद्र राय, अरविंद सिंह, चंदन कुमार ,सुमेधा कुमारी एवं सशस्त्र बल सहित की रक्षा वाहिनी के जवान मौजूद थे.
सिवान में अलग-अलग जगहों पर शराब के साथ आधा दर्जन लोग गिरफ्तार
विज्ञापन