परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर यमुनागढ़ देवी मंदिर के सामने रविवार की शाम सवारी से भरी टेंपो बाइक चालक को बचाने के क्रम में पलट गई जिससे टेंपो पर सवार चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को कोइरीगांवा गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से चिकित्सक द्वारा चालक सहित तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर थाना लाए तथा अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया। घायलों में टेंपो चालक गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी इमरान अली है जबकि अन्य घायलों में बड़हरिया थाना के बाबुहाता निवासी शमशुल हक के पुत्र गोल्डेन अली और लकड़ी दरगाह निवासी सूरज पासी का पुत्र जयप्रकाश पासी बताया जाता है। वहीं टेंपों में जिन लोगों को हल्की चोटें लगी थी बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने इलाज कर घर भेज दिया। ज्ञात हो कि चालक बड़हरिया से टेंपो में सवारी बैठा कर सिवान की तरफ आ रही थी तथी यमुनागढ़ के पास अचानक एक बाइक सामने आ गया जिसे बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे उस पर सवार चालक समेत आधा दर्जन सवारी घायल हो गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
टेंपो पलटने से आधा दर्जन घायल, चालक समेत तीन रेफर
विज्ञापन