परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में वर्ग एक से आठ तक बच्चों की हुई अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी की जांच सोमवार से शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय समेत दारौंदा, महाराजगंज,पचरुखी, आंदर, रघुनाथपुर, मैरवा, जीरादेई, हसनपुरा समेत सभी प्रखंडों में कॉपी जांच शिक्षकों द्वारा शुरू कर दिया गया है। दारौंदा में करीब बीस हजार वर्ग एक आठ तक बच्चे अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच शुरू हो गई है। प्रखंड के सवानविग्रह संकुल पर समन्वयक उमेश कुमार सिंह, दारौंदा संकुल पर समन्वयक, धनौती संकुल पर समन्वयक जितेंद्र कुमार पांडेय, बैदापुर बिशुनपुरा संकुल पर समन्वयक विनय कुमार, रुकुंदीपुर संकुल पर समन्वयक विनय कुमार साह, रामगढा संकुल पर समन्वयक पंकज कुमार सिंह के अलावा बगौरा, केटी भरौली, पकवलिया समेत दस संकुलों पर कॉपी की जांच शुरू हुई। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि तीस अक्टूबर तक कापियों की जांच, बच्चों की ग्रेडिंग, प्रगति पत्र संधारण, अभिभावकों के साथ बैठक करने आदि की जाएगी। उन्होंने कहा कि संकुल स्तर पर कापियों की जांच की गई हैं। इसके लिए विद्यालयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर शिथिलता बरतने की शिकायत मिली तो शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं हसनपुरा प्रखंड के सभी सीआरसीसी केंद्रों पर सोमवार से मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी की जांच शुरू हो गया है, जिसमें प्रत्येक सीआरसीसी से इस कार्य के लिए 36 से 40 शिक्षकों को नियुक्ति की गई है। यह कार्य आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस संदर्भ में बीईओ परमानंद मिश्र ने बताया कि हर हाल में इस कार्य अवधि में सभी कॉपियों की जांच कर रिपोर्ट कर दें ताकि जिले को रिपोर्ट समय पर भेज दिया जाए। इस अवसर पर कामाख्या नारायण पाठक, सुशील पड़ित, हामिद अनवर, सोहैल अख्तर, प्रवीण श्रीवास्तव, जमा अहमद रिजवी सहित सभी सीआरसीसी एवं शिक्षक उपस्थित थे।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी जांच शुरू
विज्ञापन