सिसवन: सीओ पर हमला मामले में 18 नामजद सहित दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

0
fir

सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के मामले में हुई प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत रामगढ़ में सोमवार की दोपहर बाजार बंद कराने गए सीओ के ऊपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिससमें सीओ इंद्रवंश राय घायल हो गये थे. मामले में सीओ व उनके गार्ड भीम बहादुर सिंह ने चैनपुर ओपी थाने में 18 लोगों को नामजद करते हुए अन्य दो सौ  अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में सीओ ने कहा है कि कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशानुसार दोपहर 1:30 बजे रामगढ़ बाजार बंद कराने के गये थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला और एका-एक हमला कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें सीओ सहित एक गार्ड बुरी तरह घायल हो गए. चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार पासवान ने बताया कि हमले में शामिल रामगढ़ के धनंजय साह, विजय साह, प्रमोद उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, हिमताज आलम, धीरू तिवारी, कमलेश साह, निकेश साह, चंदन साह, राजेश साह, राजेंद्र साह, मुकेश साह, विवेक प्रसाद, अंकित तिवारी, आशुतोष तिवारी, अभिषेक पांडेय, दीपक उपाध्याय व ध्रुव उपाध्याय को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.