परवेज अख्तर /गोपालगंज:-कोरोना महामारी को लेकर शहर से लेकर गांव तक आम से लेकर खास लोग परेशान है ऐसी स्थिति में बेसहारा लोगों के सहयोग के लिए हजारो हाथ उठ चुके है सभी ने बेसहारा लोगों के सहायता के कार्य को शुरू कर दिया है।गोपालगंज पुलिस प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंदों के बीच आवश्यक समग्रियो का वितरण करवाया जा रहा है।एसपी मनोज तिवारी के द्वारा भी भोजन व अन्य सामानों का वितरण किया जा रहा है।सभी जनप्रितनिधि व समाजसेवी लोगों के अलावे तमाम संगठनो ने भी सहायता पंहुचना शुरू कर दिया है। आज पूरा विश्व संक्रमण से त्रस्त है। जिसको लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू किया गया है। जिसमें प्रतिदिन मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
जिसको लेकर जनप्रतिनिधि,समाजसेवी व अन्य संस्थाओं की तरफ से ऐसे जरूरतमंद परिवार की सहायता की जा रही है।वही कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवा बाजार स्थित डीएसटी क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा अमेया एवं महुअवा पंचायत के कई वार्डों में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक किया गया।
क्लब के सदस्यों ने आम लोगों से लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने एवं सामाजिक दूरी बनाकर घर पर ही रहने की अपील की। वही क्लब के सदस्यों द्वारा राहत सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। वितरण के मौके पर राहुल तिवारी, जन्मेजय तिवारी, अतीश द्विवेदी,अनूप मिश्र,बबलू राम, विकास श्रीवास्तव,अंकुर त्रिपाठी, रतन रजक, ऋशु तिवारी, अरविंद कुशवाहा,दीपक मिश्र,आशुतोष गुप्त,प्रतीक राय,नीतीश ब्याहुत, प्रेम बैठा,सुनील बैठा व नीरू श्रीवास्तव मौजूद रहे।