आज के परिवेश में हक साहब के आदर्श बहुत ही प्रासंगिक, मंत्री

0
maulana

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई मौलाना मजहरूल हक साहब की 153 वी जयंती

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज स्थानीय प्रखंड के फरीदपुर गांव स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी एवं हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक साहेब के आशियाना में उनकी 153 वी जयंती धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम राजकीय समारोह होने के नाते युवा संस्कृति कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार जिला पदाधिकारी एवं एसपी नवीन चंद्र झा ने फरीदपुर स्थित हक साहब के मजार पर चादर पोशी कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा हस्तकला को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न सामानों की प्रदर्शनी को भी प्रभारी मंत्री ने अवलोकन किया। इस अवसर पर आशियाना परिसर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक साहब भारत में अमन चयन के प्रतीक हैं और उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने कहा कि जो सपने उन्होंने पहले थे उन्हें पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हक़ साहेब के विचार बहुत ही प्रासंगिक है हक साहब महात्मा गांधी और राजेंद्र बाबू ने कंधे से कंधा मिलाकर जो देश की लड़ाई लड़ी यह भारतवर्ष के लिए अमन और चैन के प्रतीक बन गए थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने मौलाना मजहरूल हक साहिब के त्याग सादगी बलिदान की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी बताया तथा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला स्तर के पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं अध्यक्षों ने भी हक साहब के मजार पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दूसरी ओर फरीदपुर मे मजरूल हक़ साहब की जयंती, मनाई गई जिसकी अध्यक्षता रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह जी करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सीवान के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र गुप्ता जी,मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं हथोड़ा पंचायत के मुखिया विजय चौधरी, रामदेव विचार मंच के सदस्य राकेश चौबे, अमित कुमार आदि उपस्थित थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali