परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई चरम पर है। एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार पौधरोपण अभियान चलाकर धरती को हरा भरा करने की बात करती है, वहीं दूसरे तरफ चंद रुपयों के लोभ में कानून के रखवाले ही हरे पेड़ों की कटाई करा रहे हैं। गुठनी थाना क्षेत्र देहात क्षेत्र में हैं। यहां पहले लगभग सभी गांवों में बाग बगीचे की भरमार हुआ करती थी। खेत खलिहानों के मेढ़ पर भी किसान कतारबद्ध पौधरोपण करते रहते थे। वर्तमान में अधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई के कारण गांवों में भी बाग बगीचे लगभग समाप्त ही हो गए हैं। गुठनी थाना क्षेत्र में दर्जनों आरा मशीन की दुकान हो गई है। इसमें हर रोज सैकड़ों पेड़ोंं की कटाई चिराई होती है। स्थानीय प्रशासन के सामने ही हरे पेड़ की कटाई होती है। साथ ही लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय के पूरब बगल गुठनी बाजार में जानेवाली मुख्य सड़क पर दोनों बगल लकड़ियों को सजाकर रखा जाता है। सरकार को टैक्स मिल रहा है या नहीं, लेकिन लकड़ी दुकानदार मोटी कमाई कर रहे हैं। जो भी हो यह बात तो तय है कि पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से ही हरे वृक्षों की कटाई हो रही है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
धड़ल्ले से हो रही हरे वृक्षों की कटाई, विभाग बेखबर
विज्ञापन