परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के मेरही गांव में बीती संध्या पुलिस ने शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी कर 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं पुलिस की आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा. थाने के पुअनि अखिलेश सिंह ने बताया कि शराब को जब्त कर थाना लाया गया है.
विज्ञापन
जबकि धंधेबाज रामभरोसा भगत पिता उच्छा भगत को नामजद कर छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब का धंधा काफी जोरों पर चल रहा है. जिस पर पुलिस नकेल कसने में पूरी तरह विफल है.

















