परवेज अख्तर/सीवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डा. महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 44 बच्चियों की स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया।
विज्ञापन
मुख्य रूप से बहुतायत बालिकाओं में स्किन और खांसी की समस्या पाई गई। इसमें चार बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थानांतरण किया गया। चिकित्सकों की टीम में डा. माहे कायनात, एएनएम माधवी कुमारी सहित विद्यालय की वार्डन प्रतिमा कुमारी शर्मा, लेखापाल जितेंद्र गोड़ समेत गार्ड व रसोइया उपस्थित थे।