परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने को लेकर शनिवार को सहुली पंचायत के 83 महिला व पुरुष आवेदकों ने आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन जमा किया. इसके पूर्व संबंधित सभी पंचायतों यथा उसरी बुजुर्ग, हसनपुरा, रजनपुरा, पकड़ी, पियाउर आदि पंचायतों का रोस्कर के अनुसार आवेदन जमा किया गया. आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक आकिबुल हक ने बताया कि 30 जनवरी तक राशनकार्ड में नाम जुड़वाने के लिए समय था. जहां पूरे हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र से कुल 1751 आवेदन प्राप्त हुआ है.जीविका दीदियों के बढ़ते कदम आत्मनिर्भरता की दूसरी ओर दरौली प्रखंड के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका के अंर्तगत वैधिका जीविका महिला उत्पादक समूह ग्राम बावना पोस्ट क्रोम थाना दरौली का उद्घाटन जिला के आदरणीय जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज के द्वारा किया गया मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार गोंड, सामुदायिक वित्त प्रबंधक अनिल कुमार दीपक, जीविकोपार्जन विषेसज्ञ सुश्री आश्था मिश्रा , मनीषा कुमारी, विवेक कुमार, संजय कुमार, श्री भगवान साह , शक्ति आनंद सामुदायिक साधन सेवी सुमित शर्मा जीविका दीदी अर्चना , चम्पा कुमारी , बिंदु देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी, शोभा देवी इत्यादि सैकड़ो जीविका दीदीया उपस्थित रही।इस सम्बंध में जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस उत्पादक समूह के अंतर्गत दीदियों के द्वारा बायोफलाक तकनीक से मछली उत्पादन का कार्य किया जाएगा एवम प्रशिक्षण केंद्र सह सिलाई केंद्र के द्वारा कपड़े सिलाई एवम टैडी वेयर खिलौनों के निर्माण का कार्य किया जाएगा तथा समूह से जुड़ी गरीब दीदी के परिवार के इच्छुक सदस्यों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।जिससे जुड़ी जीविका दीदियों के आमदनी में वृद्धि होगी।माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार के प्रेरणा स्वरूप सिलाई केंद्र को स्थापित किया गया है ताकि सुगमता पूर्वक पोशाक निर्माण का कार्य हो सके।
हसनपुरा: अंतिम दिन सहुली के 83 आवेदकों ने जमा किए आवेदन
विज्ञापन