लहेजी व अरजल में ध्वस्त हुआ है पुलिया
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी नहर स्थित ध्वस्त पुलिया को ले स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने बताया कि यह हसनपुरा से लहेजी जाने वाली मुख्य सड़क पर लहेजी समीप पुलिया है जो कि बिते एक वर्ष से पुलिया ध्वस्त हो जाने से छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. वहीं अरजल स्थित नहर पर पुलिया ध्वस्त हुआ है. इन टूटे पुलिया पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. ग्रामीणों द्वारा कई बार गंडक विभाग को सूचित करने के बाद भी यह पुल नही बनाया गया. जिसके चलते विभाग के प्रति असंतोष जाहिर किया. केवल सड़क के किनारे पुल क्षतिग्रस्त का नोटिस बोर्ड लगाकर छोड़ दिया गया है. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने एक प्रति जिला पदाधिकारी, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को दिया गया है.विरोद प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार तिवारी, शारदा शंकर शर्मा, विकास कुमार, शिवकिशोर साह, शंकर चौधरी, राम औतार, संजय मिश्रा, मिथुन साह, तारकेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र राम, कयूम खान, मेहंदी हुसैन, बाबुद्दीन, मेराज हुसैन, सुरेश साह, नित्यानंद खरवार, अशोक साह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.