खाताबही सहित एक लाख की संपति जली
✍️परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा के गोला बाजार अरंडा स्थित दीपक कुमार साह के सब्जी की दुकान में बीती रात असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिससे दुकान में रखे नगद व खाताबही सहित करीब एक लाख की संपति जलकर राख हो गयी. ठेकेदार द्वारा मनमाने कौड़ी वसूलने के खिलाफ एक दिन पूर्व सभी दुकानें बंद थी. आग शुक्रवार की मध्य रात्री करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. बताया जा रहा है कि समाजसेवी शौकत अली के पुत्र आसिफ अली खान उर्फ मंसु बाबु दवनी कर रात्री बाढ़े ग्यारह बजे सीवान अपने आवास लौट रहे थे.
तभी आग की लपटें देख वहीं रूक कर गए. तभी पुलिस दस्तीदल वहां पहुंच गयी. थाने के सअनि रामप्रवेश राय व अन्य पुलिस बल के साथ आग बुझाया गया. आसिफ के अनुसार अगलगी के पश्चात वहां के लोगों को आवाज दिया गया. लेकिन कोई नहीं पहुंच सका. जिससे स्वयं प्रशासन के साथ मिलकर आग बुझायी गयी. वहीं इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना एमएच नगर में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.