हसनपुरा: खरीफ फसल की बीज व पोषक तत्वों योजना के लिए आवेदन 10 मई तक

0

परवेज अख्तर/सिवान: कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल की धान के बीज व पोषक तत्व योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए विभाग ऑनलाइन किसानों से आवेदन 10 मई तक स्वीकार करेगा. इस बीच आवेदन किए किसानों को विभिन्न तरह के बीज योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के जेएसएस सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र ने बताया कि खरीफ फसल की बीज योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं. पोर्टल पर आवेदन का लिंक खुला है. यह 01 अप्रैल से ही शुरू है. जो 30 अप्रैल तक योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए जाने का तिथि निर्धारित था. लेकिन किसानों के हित में एक बार कृषि विभाग द्वारा समय सीमा को बढ़ा कर 10 मई तक कर दिया गया है.