परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रहे वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सिवान बनाम असांव की बिजुलिया टीम के बीच खेला गया। इस मैच में सिवान की टीम ने 37 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। असांव की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी सिवान की टीम निर्धारित ओवर में 266 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी बिजुलिया की टीम 229 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार सिवान की टीम 37 रनों से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सिवान टीम के खिलाड़ी अंकित सिंह को दिया गया तथा मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार असांव के बिजुलिया टीम के उत्कर्ष सिंह को दिया गया।
हालांकि इसके पहले मुख्य अतिथि राजद नेता मुन्ना शाही, रिजवान खान, प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम आदि ने खेल का उद्धाटन फीता काट व दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान विजेता टीम के खिलाड़ियों को 21 हजार नकद व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को 11 हजार नकद सहित ट्राफी प्रदान देकर सम्मानित किया गया। मैच के अंपायर जलाल अहमद व संतोष यादव, कमेंटेटर उपेंद्र पांडेय व अरमान अली, स्कोरर गोलू कुमार व दिवाकर यादव थे। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, प्रवीण यादव, सदाम खान, शाहबाज खान, संदीप यादव समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।