हसनपुरा: कौड़ी वसूली के खिलाफ दूसरे दिन भी व्यवसायी सड़क पर उतरे

0

प्रशासन के पहल पर गोलाबाजार की सभी दुकाने खुली

✍️परवेज अख्तर/सिवान: नपं हसनपुरा व अरंडा गोला बाजार में ठिकेदार मोहमद तोहिद हुसैन के मनमाने कौड़ी वसूली करने व किसी असमाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाने के पश्चात दूसरे दिन शनिवार को सभी दुकानदार सड़क पर उतर गए. जहां सिसवन सीवान मुख्य पथ एस एच 89 हसनपुरा के समीप सड़क पर बैठ कर यातायात बाधित कर विरोध जताया. जहां सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर घटना स्थल पहुंच कर लोगों से कहा कि गोला बाजार मामला है. इसलिए वहां चलकर वार्तालाप करने को कही. तत्पश्चात सभी दुकानदार गोला बाजार पहुंच कर पदाधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान अंचलाधिकारी प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष ने दुकानदारों की सभी समस्या को सुनी. तत्पश्चात कहा कि आप सभी अपनी दुकान को खोले.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठिकेदार ने सरकार को रिभन्यू दिया है.इसलिए आप लोग जो पहले कौड़ी देते थे. उसी दर से कौड़ी दे. जब जिला से नया निर्धारित दर आएगा तो बढ़ा हुआ कौड़ी देना है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आपलोग आवेदन देगें तो 10/15 दुकानदारों के साथ ठिकेदार को बैठा कर इस मसले पर बातचीत कर इसका हल निकाला जाएगा. वहीं प्रशासन के पहल पर गोला बाजार की सभी दुकाने खुल गयी है. मौके पर हामिद रजा खान उर्फ डब्लू खान, जावेद अली, शारिक इमाम सहित अन्य सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे.