हसनपुरा: डीएम को आवेदन देकर भाई बहन कि शैक्षणिक प्रमाण जाली होने का लगाया आरोप

0

मामला उमवि तेलकथू व उमवि पकड़ी का

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी निवासी शकूर मंसूरी वल्द स्व गुलजार मियां ने बीते कल सोमवार को सीवान जिलाधिकारी को आवेदन देकर भाई बहन को गलत तरिके से शिक्षक की नौकरी करने का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में बताया है कि मेरे गाँव के ही खुर्शीद आलम वल्द आलिम राय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी प्रखंड हसनपुरा में शिक्षक पद पर कार्यरत है. खुर्शीद आलम का शैक्षणिक प्रमाण पत्र में खुर्शीद आलम के पिता का नाम महमूद आलम है. जबकि उनके पिता का नाम आलिम राय है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आलिम राय बिगत 7, 8 माह से उक्त विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है. खुर्शीद आलम की बहन अफसाना खातुन पिता आलम अंसारी भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलकथू में शिक्षिका के पद पर कार्ररत हैं. जबकि खुर्शीद आलम व अफसाना खातुन सगे भाई बहन हैं, एवं दोनों के पिता एक ही हैं. दोनों भाई बहन फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर बिहार सरकार की राशि का गबन कर रहे हैं.आवेदनकर्ता ने जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.