हसनपुरा: ईद की खुशी घर पर ही रहकर मनाएं

0
eid

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में रमजान खत्म होने को हैं. संभवतः कल यानी 14 मई को मुस्लिमों का बड़ा त्यौहार ईद मनाई जाएगी. मौलाना नौशाद अली ने कहा कि रोजा रखने वाले अल्लाह के नेक बन्दों (रोजेदार) के लिए खुदा ने ईद की खुशी दी. जिसको ले खुदा का शुक्र अदा कर ईद की नमाज अदा की जाती है. एक माह के रमजान के बाद ईद को खुदा तोहफे में पेश किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ईद की खुशियां जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ मनायें. ताकि उस पैसे से जरूरतमंद अपने व परिवार के लिए खाने या दवाओं का इंतजाम कर सकें. इस बार गाइडलाइन के अनुसार मस्जिदों में पांच पांच अफ़राद को नमाज पढ़ने की इजाजत है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसका ख्याल रख अपने अपने घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा करें. सोशलडिस्टेंस का पालन कर गले न मिलें. जिससे आप अपने को महफ़ूज रख सकें. जिसके चलते घर के अंदर बच्चे बूढ़े व अन्य लोग इस महामारी से बच सके. उन्होंने यह भी कहा कि जबतक मुल्क में ये वबा है तबतक हमारे लिए ईद जैसी बड़ी खुशी अच्छी नही होगी. उन्होंने क्षेत्र के हर खुदा के नेक बन्दों से वबा को दूर करने की दुआ करने को कही. उन्होंने कहा कि महामारी के चलते लोगों के मन में छायी उदासी यह बता रही है कि इस खुशियों में हमारे खुदा की नाराजगी है.लेकिन खुदा की इबादत हर मुश्किलों में भी न छोड़ें.