परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को ले बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार तथा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण किया.भ्रमण के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व में किसी भी तरह की जुलूस नहीं निकालने की अपील की. कहा कि कोविड को ले सरकार ने जुलूस निकालने पर रोक लगायी है.सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मुहर्रम का पर्व मनाएं.
सरकार द्वारा मिले गाइडलाइन का पालन करते हुए मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द पूर्वक मनाए. सीओ श्री कुमार ने बताया कि ताजिया जुलूस नहीं निकालें. कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. सरकार ने हर धार्मिक स्थल को बंद किया गया है. किसी भी सार्वजनिक स्थल के अलावा धार्मिक स्थल पर भींड़ नही लगायें. इस दौरान पदाधिकारियों ने तेलकथु, मन्द्रापाली, लहेजी, शेखपुरा, हसनपुरा, अरंडा आदि पंचायतों का भ्रमण किया. बता दें कि मुस्लिमों का दस दिनों का चलने वाला मुहर्रम पर्व चल रहा है. जहाँ शुक्रवार को पहलाम होने वाला है.