परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के महुअल महाल में बुधवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी पर रंगदारी को ले बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, हालांकि मुंशी बाल-बाल बच गए। इस मामले में सारण के एकमा थाना के एकड़ीपुर निवासी मुंशी छोटू शर्मा ने एमएच नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के क्रम में मौके से एक खोखा बरामद किया। पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार को मैं महुआ महाल कारगिल पथ में पीसीसी ढलाई करा रहा था। तभी अचानक दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और कार्य रोकने को कहा। जब मैंने ढलाई कार्य को नहीं रोका तो अज्ञात बदमाशों ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दी।
इसमें मैं बाल-बाल बच गया। इसी घटना को देखकर ग्रामीणों ने इकट्ठा हुए। तभी बदमाश धमकी देते हुए बाइक से फरार हो गए। बदमाशों ने ठेकेदार से बात करने के लिए कहा और बात नहीं करने पर काम बंद करने की धमकी दी। मैंने इसकी सूचना एमएच नगर थाना को दी, जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की। हालांकि इसके पूर्व में ठेकेदार बच्चा सिंह के भाई के चिमनी पर जाकर मारपीट और पिस्टल से डराया धमकाया गया था। बच्चा सिंह के वाहट्सएप पर फोन कर धमकी देते हुए रुपये की मांग की गई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम चंदन सिंह उर्फ टाइगर सिंह बताया था जो सारण के रसूलपुर का रहने वाला है।