हसनपुरा: संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत

0

मामला थाने के मंदरौली गांव का

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के मंदरौली में बीते शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गयी. मृतका नीरज कुमार राम की पत्नी माधुरी देवी है. घटना की जैसे ही मायके वालों को हुई, बदहवास रोते बिलखते मंदरौली पह़ुंचे. देखा कि माधुरी का शव जमीन पर पड़ा है. यह देख सभी दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे. इधर ससुराल वालों द्वारा बताया गया कि पंखा चालु करने के दौरान करंट से मौत हुई है. जबकि मायके के लोगों का कहना है कि बेटी की हत्या की गयी है. इस घटना को लेकर सभी जगह चर्चाओं का बाजार गरम है. घटना के वक्त सास, दो ननद और एक देवर घर पर थे. मृतका के पति विदेश में रहता है, जबकि ससुर भी बाहर रहते हैं. मायके के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. गौरतलब हो कि मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज कुमार राम की शादी 2019 में इसी थाना के तेलकथु निवासी स्व. चंद्रिका राम की पुत्री माधुरी कुमारी के साथ हुई थी. मृतका का एक दस माह का पुत्र हिमांशु है. मृतका तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी है. रविवार को अपराह्न तीन बजे शव पोस्टमार्टम करा कर मंदरौली पहुंचा. जहां शव का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया. बताया जा रहा है कि यह नीरज की दूसरी शादी है. पहली पत्नी प्रताड़ना से नीरज को छोड़ कर चली गयी थी. उसके बाद माधूरी से विवाह हुआ था. विवाह के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक माधुरी की मौत की खबर आने से मृतका की मां और बहन काफी सदमे में हैं. सामाचार लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.