परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में 14 जुलाई को दिव्यांगजनों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में जिला द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी बीडीओ से समन्वय स्थापित कर एलिम्को कंपनी के कर्मियों को सहयोग करेंगे। इसके लिए सभी पंचायतों के वार्ड सद्स्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, मुखिया आदि से इस कैंप में शामिल होने वाले दिव्यांगों को सहयोग करने को कहा गया है।
विज्ञापन
















