मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के जलालपुर में 25 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने नगर पंचायत के वार्ड 17 के पार्षद सह जलालपुर निवासी नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर से इंस्पेक्टर रैंक के डाग स्क्वायड की टीम बुला कर घटना की जांच कराई गई। डाग स्क्वायड की टीम जहां-तहां घूमने के बाद मुख्य सड़क के किनारे जाकर बैठ गया। हैंडलर के अनुसार हमलावर इसी जगह से किसी वाहन से फरार होने का अंदेशा जता रहे हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस ने डाग के निशानदेही को चिह्नित किया। वहीं इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी रुखसाना खातून ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
उसने आवेदन में कहा है कि मेरे पति 25 फरवरी को हसनपुरा दावत खाने गए थे। उसी दिन रात्रि करीब 10:39 में सूचना मिली कि मेरे पति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जब उनके बड़े भैया परवेज अशरफ जलालपुर मस्जिद के पास गए तो हमारे पति सड़क पर खून से लथपथ गिरे पड़े थे। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संंबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।

















