परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी में सोमवार को आधा दर्जन किसानों ने उत्तराखंड के व्यापारी से पोपुलर लकड़ी की बिक्री की। हरपुर निवासी कृषक श्रीराम प्रसाद ने दो लाख 20 हजार रुपये में, लहेजी के कृषक हामिद खान ने 67 हजार 500 रुपये, कृषक शमशाद खान ने 32 हजार की लकड़ी बिक्री की। वहीं गोपाल कुशवाहा ने 53 हजार 500 रुपये मेें लकड़ी की बिक्री की। कृषक हामिद खां ने बताया कि पोपुलर की लकड़ी से प्लाई, माचिस की तिल्ली बनाई जाती है ।
पोपुलर की लकड़ी यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड में आसानी से बिक जाती है। दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक पोपुलर लगाने का समय है। सरकार की स्कीम है कि जो किसान 500 पेड़ लगता है, वह पांच हजार रुपये वन विभाग में जमा करेगा। इसके बाद अगर पेड़ 50 प्रतिशत जीवित रहता है, तो विभाग उसको पांच हजार के बदले 35 हजार पेड़ लगाने के तीसरे वर्ष भुगतान करेगी। मौके पर शंभू साह, गोटाई बाबा, मंसूर खान, अफरोज खान, सुरेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, अनिल भगत, आकाश कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।