परवेज अख्तर/सिवान: वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन कार्डों में अंकित लाभुकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने के लिए राज्य सरकार ने आगामी पांच फरवरी तक आखिरी मौका दिया है. पीडीएस दुकान के ऐसे उपभोक्ता जिनकी आधार सीडिंग नही हुआ है. वे पांच फरवरी तक अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास आधार सीडिंग करा लें. प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि इसके पहले भी आधार सीडिंग कार्य के लिए क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया था. लेकिन विशेष कैम्प के माध्यम से आधार सीडिंग कार्य में अभी भी प्रखंड क्षेत्र के ऐसे राशनकार्ड धारी है. जिनका राशनकार्ड आधार कार्ड से सीडिंग नही हुआ है.
सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पात्र राशन कार्ड धारियों एवं संबंध राशन कार्ड में अंकित उनके परिवार के सदस्यों का अपने ई-पाॅश मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि आधार सिंडिग नहीं कराने पर उनके राशन कार्ड को विभागीय स्तर से ही निरस्त कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि जो लाभुक वर्तमान में अपने घर से बाहर दूसरे शहर में रहते हैं, वे लाभुक वहीं से ई-पाॅश मशीन के माध्यम से यहां के राशन कार्ड में अपना आधार सीडिंग करा सकते है एवं उसका साक्ष्य व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यम से अपने घर में भेज सकते हैं. जिसकी प्रमाणित प्रति संबंधित लाभुकों के परिवार के सदस्य से प्राप्त कर डीलर अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे.