परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत के उसरी खुर्द स्थित इंद्रदेव दास मठिया स्थित शिव मंदिर में दो दिवसीय महायज्ञ को ले शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व माई राम के मठिया के मठाधीश, बाबा पुरुषोत्तम दास व बाबा सकलदेव दास ने किया। कलश यात्रा में 2100 कन्याएं शामिल हुई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर उसरी बाजार होते हुए खुदीदास महाराज घाट पहुंची, जहां वाण गंगा नदी से जल भर कर पुनः कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंची।
जहां आचार्य विजय पांडेय व अन्य सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दो दिवसीय महायज्ञ व संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के यजमान बोधा यादव व उनकी धर्मपत्नि माया देवी थी। महायज्ञ के आयोजनकर्ता समस्त ग्रामीण है। मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक, मोतीलाल प्रसाद, बद्री यादव, हीरा यादव, शिवबालक यादव, बबन यादव, राजकरण यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।