✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एमएच नगर थाना के सामने हुई अग्निकांड में बचाव कार्य के दौरान झुलसे गृहरक्षक की इलाज के दौरान पटना में बुधवार को मौत हो गई। मृत गृह रक्षक आंदर थाना क्षेत्र के अरार निवासी बेचू यादव थे। बेचू यादव के पार्थिव शरीर को गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में लाया गया जहां डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। मुख्यालय गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम द्वारा गृह रक्षक बेचू यादव को वीरता पुरस्कार हेतु नामित्त किया जा रहा है।
वहीं जिला समादेष्टा द्वारा तत्काल दाह संस्कार के लिए सात हजार रुपया मृत गृह रक्षक के आश्रित को दिया गया। इसके अतिरिक्त चार लाख रुपया अनुग्रह अनुदान, ईपीएफ का लाभ लगभग चार से छह लाख तथा अनुकंपा के आधार पर एक आश्रित को गृह रक्षक के रूप में नामांकन हेतु आश्वासन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा मद से चार लाख रुपया की राशि आश्रित को उपलब्ध कराई जाएगी। सलामी के दौरान सदर एसडीओ सुनील कुमार, सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।