हसनपुरा: मारपीट मामले में पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा टोला नवादा निवासी स्व. अबुल हसन के पुत्र महबूब आलम को भूमि विवाद को ले एक पक्ष द्वारा की गई मारपीट के मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि बीते 27 अगस्त को सुबह 8 बजे अपने पुराने घर से नया घर जा रहा था. जैसे ही उड़ियान टोला राधेश्याम यादव के घर के पास पहुंचा, तभी अफाक आलम, फैसल आजम, तौसीफ अलम तीनों पिता स्व. आफताब आलम उर्फ भूट्टू एवं आरिफ आजम पिता आजम सिद्दीकी सभी साकिन अरंडा टोला नवादा ने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार लोहे का रॉड व पाइप एवं लाठी से एक राय और साजिश के तहत पूर्व के जमीन विवाद के चलते मुझे घेर लिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद मुझे गाली गलौज करते हुए जान मारने की नियत से धारदार हथियार तथा लोहे के रड व पाइप और लाठी से मार कर मेरे दाया हाथ का हड्डी तोड़ दिए. दोनों पैर व पीठ पर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके बाद पॉकेट से छह हजार रुपया निकाल लिए. बाद में इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा गये. उसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सीवान रेफर कर दिया गया. अस्पताल में इलाज के कारण बिलंब से थाने में आवेदन दे रहा हूं. वहीं पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है.