परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित आरडी गोस्वामी परिसर में शुक्रवार को संबध्द कौसिल इलेक्ट्रो होम्योपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन पटना के तत्वावधान में व डॉक्टर्स डे पर इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का विधिवत उद्घाटन डॉ आरआर कस्तूरी द्वारा फीता काटकर किया गया. जहां आचार्य वैजनाथ शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के बाद उद्घाटन किया गया.उद्घाटन का नेतृत्व डॉ अशोक कुमार द्वारा किया गया. ततपश्चात पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में डॉक्टर्स डे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय डॉ रामायण ठाकुर द्वारा केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया गया.
इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वही उपस्थित सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के बीच चिकित्सीय जीवन के दौरान प्राप्त किए गए अनुभव को साझा किया. डॉक्टर श्री कुमार ने कहा कि कई बार हमारे सामने ऐसी चुनौतियां आती हैं, कि हमें भी एक बार सोचना पड़ता है. लेकिन चिकित्सक भगवान के दूसरे रूप कहे जाते हैं. हमें अपना व्यवहार को नम्र रखना चाहिए. मौके पर कवि जी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विकास पांडेय, डॉ रितेश कुमार, अमित कुमार साह, दवेंद्रनाथ पांडेय, सुभाष यादव, मैनेजर बैठा, परशुराम यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.