परवेज अख्तर/सिवान: जाप सुप्रिमो पप्पु यादव शुक्रवार की शाम एम एच नगर थाना के हसनपुरा निवासी व मृतक नसीब कुरैशी के पीड़ित परिजनों से मिल कर ढ़ांढस बधाते हुए सात्वना दी। कहा कि मृतक की बेटी की शादी में 25 हजार की आर्थिक मदद करेगें। जब बेटी की शादी होगी तो मेरी पार्टी और मदद करेगी। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हिंदुस्तान में दो तरह की राजनिति शुरु होती है। लोगों को गुमराह कर सता हासिल करने की कोशिश करती है। वहीं जब चुनाव आता है तो कभी मॉब लिचिंग कभी हिंदू मुस्लीम तो कभी जातिवाद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करती है।
हम 80 के दशक में चुनावी मैदान में है तब से कभी माओवादी तो नक्सल, कभी माफिया तो कभी सिस्टम देखते आ रहे है। नीतीश जी से किसको किसको खतरा हो गया। सबको सुरक्षा मिल गया। वहीं केंद्र सरकार यूपी में जिसका काउंटर हुआ चौधरी था। जिसे मुस्लिम बता कर मार दिया गया। एक जाति होनी चाहिए जिसमें कोई क्रिमनल न हो। गौरतलब हो कि हसनपुरा नसीब कुरैशी को बीते 7 मार्च को प्रतिबंधित मांस के शक में भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मौके पर राजद नेता हामिद रजा खान उर्फ डब्लू खान, प्रमुख प्रतिनिधि नहीं नोमान अहमद उर्फ कक्कू, मूरशीद खान, नजरे इमाम, शारिक इमाम, जावेद खान,जेआर खान,अकबर हकीम आदि रहे।